उप्र : लखनऊ विवि में सोलर पावर प्लांट का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया;

Update: 2018-12-29 23:15 GMT

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा वर्तमान समय की जरूरत है। शर्मा ने एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया के उपक्रम की रेस्को परियोजना के अंतर्गत एचएफएम सोलर पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित 1 मेगावाट की सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सौर ऊर्जा से जहां एक तरफ बिजली की दर में कमी आएगी, वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करके पर्यावरण का संरक्षण भी किया जा सकेगा। साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार सृजन की अपार संभावनाओं को भी बढ़ावा मिल सकेगा। 

उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर काम करने के लिए जरूरी समस्त आधारभूत आवश्यक सुविधाएं होने से वहां के कर्मचारियों के कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होती है।

शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां तथा शिक्षा से जुड़ी अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया जाना चाहिए, जिससे बच्चों का समग्र विकास हो सके।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा को रोजगार के साथ जोड़ने के संबंध में आईटी विभाग के साथ बैठक हुई थी, इसमें एचसीएल का लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा परिषद के साथ अनुबंध हुआ। इसके तहत यूपी बोर्ड के जो परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक ले आएंगे उन्हें एचसीएल में नौकरी मिलेगी। इसका लाभ लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों के छात्रों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों को कंपनी 15 माह का प्रशिक्षण देगी। इस दौरान प्रति महिना 10000 भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एचसीएल ने एम लर्निग प्रोग्राम के तहत राजस्थान के पिलानी स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से अनुबंध किया है जो नौकरी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को उच्च डिग्री भी हासिल करने में सहयोग देगा, वह भी आधी फीस पर।

उपमुख्यमंत्री ने का कि आज वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय ने देशभर में एक अहम मुकाम हासिल किया है।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुलसचिव एस.के. शुक्ला और एचएफएम सोलर पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मेद्र जैन भी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News