उप्र : संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए प्रदर्शन, ज्ञापन

दिल्ली के तुगलकाबाद में ढहाए गए संत रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को बांदा की कचहरी में एक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है;

Update: 2019-08-24 21:50 GMT

बांदा (उप्र)। दिल्ली के तुगलकाबाद में ढहाए गए संत रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को बांदा की कचहरी में एक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। मोस्ट युवा जागृति संस्थान के मंडलीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह की अगुआई में हुए प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को सौंपते हुए कहा गया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य दिए, जिस कारण अदालत से मंदिर ढहाने का आदेश हुआ। सरकार को चाहिए कि अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर कर सरकारी खर्चे पर उसी स्थान में मंदिर का निर्माण कराए, ताकि देश में एकता और अखंडता बनी रहे।

ज्ञापन में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण और उनके साथियों की रिहाई की मांग की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News