उप्र : जहरीले जीव के काटने से भाई-बहन की मौत
कोतवाली इटियाथोक के ज्ञानपुर गांव में साथ सो रहे मासूम भाई-बहन की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-07 22:13 GMT
गोंडा (उप्र)। कोतवाली इटियाथोक के ज्ञानपुर गांव में साथ सो रहे मासूम भाई-बहन की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई। सोमवार सुबह बच्चों के नहीं जागने पर हकीकत का पता चला। बच्चों की मौत से घर में कोहराम मचा है।
ज्ञानपुर गांव निवासी बरकत अली का पत्नी बदरून रविवार रात अपने दो बच्चों शमा (9) और तसलीम (6) के साथ घरक के अहाते में से रही थी। सोमवार सुबह वह उठी, लेकिन बच्चे नहीं उठे। दोनों बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था।
बदरून का शोर सुनकर लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों बच्चों की जहरीले जीव के काटने से मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल केशव प्रसाद ने पहुंचे और मुआवजे का आश्वासन दिया।