उप्र : कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई;
लखनऊ। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक, काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके के ग्राम सिकरोरी बगिया स्थिज हाजी कॉलोनी निवासी आजाद (48) सोमवार को अपनी पत्नी रहिशा (45) के साथ बाइक (उप्र 32-एचई-6346) से बुद्धेश्वर गए थे। सोमवार देर रात वह अपनी पत्नी के साथ वापस आ रहे थे। अभी वह आगरा एक्सप्रेसवे पर ग्राम गहेलवारा के पास थे, तभी रास्ते में ग्राम माटीपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार (उप्र 32 ईक्यू 0289) ने आजाद की बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस इलाज के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर गई, लेकिन रास्ते में आजाद की मौत हो गई। वहीं रहिशा ने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया।
इस मामले में थाना काकोरी के सब इंस्पेक्टर अंबिका प्रसाद सिंह ने मंगलवार को बताया कि मृत दंपति के बेटे इदरीश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाशी की जा रही है।