उप्र : भीषण सड़क हादसा में दंपति की मौत, 5 घायल

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह आमने-सामने हुई दो कारों की टक्कर में एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2019-01-05 22:12 GMT

लखनऊ/जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह आमने-सामने हुई दो कारों की टक्कर में एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एसपी ने दी। नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार सुबह आजमगढ़ जिले के निवासी संदीप श्रीवास्तव (38) अपनी पत्नी मीनाक्षी (34) व सात साल की बेटी के साथ कार से वापस लखनऊ होते हुए अपने घर लौट रहे थे, तभी रायबरेली राजमार्ग में बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज के पास सामने से आ रही एक अन्य कार से आमने-सामने उनकी कार की टक्कर हो गई।

इस हादसे में संदीप और उनकी पत्नी मीनाक्षी की मौत मौके पर ही हो गई है, जबकि उनकी बेटी और दूसरी कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News