उप्र : पंचर ट्रक से टकराई डीसीएम, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबेरली जिले में रविवार देर रात शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी;

Update: 2018-10-02 00:52 GMT

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबेरली जिले में रविवार देर रात शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोगों को इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी है। 

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दौलत खेड़ा मजरे कुंभी गांव के पास के बांदा-बहराइच राजमार्ग पर शनिवार रात बछरावां से हैदरगढ़ की आरे जा रहा ट्रक टायर पंचर होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। देर रात एक तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़े ट्रक में सामने से टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आकर ट्रक चालक की मद्द कर रहे राम कुमार यादव (50), करन कुमार उर्फ बिन्नू यादव (32) और अभिषेक यादव की मौत हो गई। 

इस हादसे में ट्रक चालक महेंद्र यादव निवासी सिद्धार्थ नगर, क्लीनर अनिल तिवारी निवासी बस्ती, विजय यादव, डीसीएम चालक संदीप निवासी कानपुर देहात व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी बछरावां पहुंचाया गया, जहां से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

हादसे में डीसीएम कलेंजर कानपुर देहात निवासी राहुल पुत्र राधेश्याम सुरक्षित बच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

Full View

Tags:    

Similar News