उप्र : फिरोजाबाद में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बच्चा उठाने के शक में शुक्रवार को साठ फुटा रोड निवासी युवक जफरुद्दीन की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी

Update: 2019-08-10 23:00 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बच्चा उठाने के शक में शुक्रवार को साठ फुटा रोड निवासी युवक जफरुद्दीन की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों ने एक समाज विशेष पर युवक की पिटाई करने का आरोप लगाया है।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया, "थाना रामगढ़ क्षेत्र में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर लोगों ने 60 फुटा रोड निवासी जफरुद्दीन को पीट-पीट कर घायल कर दिया था। पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।"

एसपी सिटी ने कहा, "मृतक के घर वालों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। बच्चा चोरी से इस घटना का कुछ भी लेना-देना नहीं है। घटना का कारण पता किया जा रहा है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"

Full View

Tags:    

Similar News