यूपी : कांग्रेस ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर उठाए सवाल
कांग्रेस ने गोरखपुर के मेडिकल कालेज में बच्चों की हुई मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगते हुए मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट पर सवाल खडा कर दिया है
By : एजेंसी
Update: 2017-08-25 20:10 GMT
लखनऊ। कांग्रेस ने गोरखपुर के मेडिकल कालेज में बच्चों की हुई मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगते हुए मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट पर सवाल खडा कर दिया है।
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कितना हास्यापद है कि एक तरफ सरकार कह रही है कि बच्चों की मृत्यु आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है, दूसरी तरफ आक्सीजन आपूर्ति करने वाली फर्म के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 और षडयंत्र 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाता है।
यह आपस में विरोधाभास है और इससे सरकार की मंशा पर सवाल उठना लाजिमी है।
उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को इस मामले में जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जांच के ज़रिये सरकार लीपापोती कर रही है।