उप्र : टेम्पो ट्रक से टकराई, महिला की मौत, 18 घायल

जनपद के बछरायूं थाना क्षेत्र में ग्राम जोगीपुरा के पास हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार टेम्पो एक ट्रक से जा टकराई;

Update: 2018-04-17 02:31 GMT

अमरोहा। जनपद के बछरायूं थाना क्षेत्र में ग्राम जोगीपुरा के पास हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार टेम्पो एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में जहां एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं 18 लोग घायल हो गए। सभी लोग आज सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान कर के लौट रहे थे। साचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के ग्राम गजब स्थल धनोरी मीर व कोराल निवासी 19 श्रद्धालु सोमवार तड़के एक टेंपो में सवार होकर सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने तिगरी गए थे। सभी स्नान कर वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में बछरायूं थाना क्षेत्र में ग्राम जोगीपुरा के पास ओवरटेक के चक्कर में टैम्पों गन्ने से लदी ट्रक से टकरा गई। 

इस हादसे में टेंपो सवार महिला श्रद्धालु कांता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 18 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को धनोरा और गजरौला के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News