उप्र : बहराइच स्कूल में मिड डे मील की कढ़ाई में गिरने से बालक झुलसा

उत्तर प्रदेश के बहराइच में अर्जुनसिंह पुरवा प्राथमिक विद्यालय में आज मिड डे मील का खाना लेने के लिए लाइन में लगा एक बालक रसोई तक पहुंचा गया और वह सब्जी की कढ़ाई में गिरकर झुलस गया;

Update: 2017-10-30 21:02 GMT

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में अर्जुनसिंह पुरवा प्राथमिक विद्यालय में आज मिड डे मील का खाना लेने के लिए लाइन में लगा एक बालक रसोई तक पहुंचा गया और वह सब्जी की कढ़ाई में गिरकर झुलस गया। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोतवाली देहात इलाके में हेमरिया कुट्टी ग्राम पंचायत में अर्जुनसिंह पुरवा प्राथमिक विद्यालय में दोपहर मिड डे मील बनाया जा रहा था। रोज की तरह छात्र-छात्राएं अपनी थाली लेकर लाइन से खाना ले रहे थे। लाइन में लगा पहली कक्षा में पढ़ने वाला सुरेश कुमार का छह वर्षीय पुत्र शिवम स्कूल की रसोई में खाना लेने के लिए रसोई तक पहुंच गया और ठोकर लगने से वह कढ़ाई में गिर गया। 
रसोइयां ने बालक को कढ़ाई से निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बालक के पिता सुरेश का कहना है कि स्कूल में मौजूद कर्मचारी और शिक्षक संवेदनहीन बने रहे। किसी ने भी बच्चे को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी नहीं ली न ही सूचना दी। यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है। 

दूसरी ओर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी गई है। जो भी शिक्षक दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

Full View

Tags:    

Similar News