अपराध में अव्वल यूपी के मुख्यमंत्री आंकड़ों भी देखना नहीं चाहते : प्रियंका

कांग्रेस अध्यक्ष एवं अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे से ठीक पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुये;

Update: 2019-10-22 15:42 GMT

लखनऊ । कांग्रेस अध्यक्ष एवं अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे से ठीक पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुये कहा कि महिला अपराध में अव्वल इस राज्य के मुख्यमंत्री आंकड़ों का भी संज्ञान लेने की जरूरत महसूस नहीं करते।

श्रीमती वाड्रा ने आज ट्वीट किया “ पूरे देश में महिलाओं पर सर्वाधिक अपराध यूपी में हो रहे हैं। एक साल में 56,000 से ज़्यादा और इसमें वो घटनाएँ शामिल भी नहीं है जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। क्या ये आँकड़ा इतना भी गंभीर नहीं कि मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लेते। ”

गौरतलब है कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी आकड़ों में अपराधिक वारदातों में उत्तर प्रदेश को पूरे देश में अव्वल दर्शाया गया है। 2017 में जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में महिला उत्पीड़न के 14 फीसदी मामले अकेले इस राज्य से हैं।

इस बीच श्रीमती वाड्रा मंगलवार को लखनऊ पहुंची जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष एवं अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के तीन दिवसीय दौरे के लिये रवाना हो गयी। कांग्रेस महासचिव रायबरेली के भुइमऊ अतिथि गृह में उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बंद कमरे में होगा और मीडिया को इससे दूर रखा गया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य सुबह रायबरेली पहुंच चुके थे। कार्यकारिणी की बैठक 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News