उप्र : पूर्व मंत्री प्रजापति के खिलाफ मुकदमा इलाहाबाद गया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ यहां के थाना गोमतीनगर में दर्ज मुकदमा इलाहाबाद स्थित राजनेताओं के लिए बने फास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थानांतरित कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-06 00:54 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ यहां के थाना गोमतीनगर में दर्ज मुकदमा इलाहाबाद स्थित राजनेताओं के लिए बने फास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां आगे उसकी सुनवाई होगी। प्रजापति के खिलाफ यह मुकदमा आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने दर्ज कराया था।
नूतन ने प्रजापति द्वारा गाजियाबाद की एक महिला की सहायता से उन्हें तथा उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को दुष्कर्म के फर्जी मामले में फंसाने के संबंध में मुकदमा लिखवाया था। पुलिस ने मामले में प्रजापति के खिलाफ आरोपपत्र भेजा, जिसे सीजेएम लखनऊ द्वारा संज्ञान लिया गया। इस मामले में फर्जी आरोप लगाने वाली महिला, उसके पति तथा राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य के खिलाफ भी आरोपपत्र भेजा जा चुका है।