उप्र : सड़क दुर्घटना में कार सवार की मृत्यु, 4 घायल
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के सैनी क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई ,जिसमें उसपर सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-07 01:16 GMT
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के सैनी क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई ,जिसमें उसपर सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इलाहाबाद-कानपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार सैनी इलाके में बस अड्डे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई । हादसे में मनीष यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए इलाहाबाद स्थित एसआरएन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इस बीच पुलिस इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया है कि कार सवार कानपुर से इलाहाबाद अपने घर लौट रहे थे ,सैनी बस अड्डा के आगे कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई ।