उप्र : कार तालाब में गिरी, 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात घने कोहरे के चलते एक कार तालाब में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-18 22:30 GMT
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात घने कोहरे के चलते एक कार तालाब में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, पिहानी थाना क्षेत्र के जाजूपारा गांव के पास जहानीखेड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां कार सवार पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान मुन्ने, गुलेज अली, आशिक अली, रुखसाना और दरकश के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।