उप्र : कैंसर पीड़िता ने खुद को जलाया, मौत

जिले के मोतीगंज क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात आर्थिक तंगी से गुजर रही कैंसर पीड़िता ने आग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है;

Update: 2018-06-28 01:14 GMT

गोंडा। जिले के मोतीगंज क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात आर्थिक तंगी से गुजर रही कैंसर पीड़िता ने आग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, मोतीगंज क्षेत्र के सूर्यबली बनकटी के मजरा डुड़ाव के नानहू की पत्नी शिवकथा काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थीं। आर्थिक तंगी के कारण उनका इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा था। यही नहीं, परिवार को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते पीड़िता काफी परेशान थीं। 

मंगलवार देर रात पीड़िता ने अपने कमरे का दरवाजा बंद करके खुद को आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने आग बुझाकर उसे किसी तरह बचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

एसओ प्रियंवद मिश्रा ने बताया कि परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि महिला कैंसर से पीड़ित थी और इसी कारण परेशान रहती थी।

Full View

Tags:    

Similar News