उप्र : जमीन के लिए भाई ने की भाई की हत्या

फतेहपुर जनपद के मलवां थाना क्षेत्र में मजरे जैनपुर गांव में अपने हिस्से को बेच कर भाई के हिस्से की जमीन में हिस्सा मांग रहे शराबी ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी;

Update: 2018-07-10 01:52 GMT

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के मलवां थाना क्षेत्र में मजरे जैनपुर गांव में अपने हिस्से को बेच कर भाई के हिस्से की जमीन में हिस्सा मांग रहे शराबी ने रविवार देर रात अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। वहीं पति को बचाने की कोशिश कर रही पत्नी को जख्मी कर आरोपी भाई भाग निकला। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मलवां थाना क्षेत्र में मजरे जैनपुर गांव निवासी बड़े भाई दीपक पुत्र रतन लाल के तीन भाइयों में से दो की मौत के बाद छोटे भाई महेंद्र पटेल ने अपनी और अपने दोनों मृत भाइयों की जमीन हथिया ली। जमीन को बेच कर मिली रकम को उसने शराब के नशे में उड़ा दिया। बताते हैं कि पैसे खत्म होने के बाद महेन्द्र आए दिन दीपक से उसके हिस्से की जमीन बेच कर पैसे देने की बात करता। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में कई बार विवाद हो चुका था। बताते हैं कि रविवार रात को भी शराब के नशे में महेन्द्र ने दीपक से जमीन बेचकर पैसे देने की बात कही। 

इंकार करने पर उसने कुल्हाड़ी से दीपक पर ताबड़तोड़ वार किए और गर्दन काट कर भाई की हत्या कर दी। वहीं पति को बचाने का प्रयास कर रही पत्नी चंद्रवती को भी पीटकर घायल कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी तलाश में जुटी है। 

Full View

Tags:    

Similar News