यूपी में 12वीं इंग्लिश का पेपर कई जिलों में हुआ लीक, जानें कहां हुआ रद्द
अब ये परीक्षा 13 अप्रैल को होगी;
उत्तरप्रदेश में पेपर लीक की ख़बरें अब आम हो गई हैं. इस तरह की ख़बरों से राज्य की कानून व्यवस्था की जहां पोल पट्टी खुलती है... वहीं विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका भी मिल जाता है साथ ही सबसे बड़ी बात कि सरकार की इस लापरवाही का असर बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है.
इन 24 जिलों में निरस्त हुई परीक्षा
1.आगरा
2.मैनपुरी
3. मथुरा
4. अलीगढ़
5.गाजियाबाद
6.बागपत
7. बदायूं
8.शाहजहांपुर
9.उन्नाव
10.सीतापुर
11. ललितपुर
12.महोबा
13.जालौन
14.चित्रकूट
15.अंबेडकरनगर
16.प्रतापगढ़
17.गोंडा
18.गोरखपुर
19.आजमगढ़
20.बलिया,
21.वाराणसी,
22. कानपुर देहात
23.एटा
24.शामली
इन सभी 24 जिलों में परीक्षा 13 अप्रैल को होगी।.
सभी 24 जिलों में 316 E -D & 316 E-I सीरीज का इंग्लिश का पेपर लीक हुआ है. खबर बाहर आते ही परीक्षा को तुरंत रद्द करने का फैसला लिया गया.
योगी सरकार यूपी के युवाओं से रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे तो करती है. लेकिन राज्य में हो रही परीक्षाओं में धांधली, पेपर लीक के बढ़ते मामले सरकार को कठघरे में खड़ा तो करते ही हैं साथ ही बच्चों के भविष्य की चिंता भी होती है.. ऐसे में अब एक बार फिर यूपी से परीक्षा लीक होने का मामला सामने आया है.यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है जिसकी वजह से 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब ये परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। लेकिन इस मामले से योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप भी लगाया है उन्होंने पेपर लीक को व्यवसाय बताते हुए कहा कि रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार ने जानबूझकर ऐसा किया है...
उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे कि रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण होने नहीं देना चाहती है। भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे- ट्वीट: अखिलेश यादव, नेता प्रतिपक्ष
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए सरकार को रोजगार देने में असमर्थ बताया है... हालांकि अब परीक्षा की नई तारीख का ऐलान तो हो गया है लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और योगी राज में पेपर लीक करने वाले माफिया खुलेआम घूम रहे हैं और योगी सरकार सो रही है...क्योंकि योगी सरकार ने अगर अपने पहले कार्यकाल में ही इन माफियाओं पर नकेल कस ली होती तो दूसरे कार्यकाल में ऐसे न होता। यानी एक एक करके योगी के सारे झूठे दावों की पोल खुल रही है...