यूपी बोर्ड परीक्षा सीसी कैमरों की निगरानी में होंगी
उत्तर प्रदेश के महोबा में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा पहली बार सीसी कैमरों की निगरानी में होगी।;
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा पहली बार सीसी कैमरों की निगरानी में होगी। जिले से इस वर्ष 23931 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेंगे।
जिलाधिकारी राम बिशाल मिश्रा की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा तैयारी की समीक्षा बैठक के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक विधि नारायण ने बताया कि आगामी छह फरवरी से 13 मार्च तक सम्पन्न होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 30 केंद्र निर्धारित किये गए हैं।
परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी केंद्रों को सीसी कैमरों से लैस किया गया है। छात्र-छात्राओं के अबकी ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट से ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था तय की गई है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल के 13529 तथा इंटरमीडिएट के 10402 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में 10 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं।
परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी के लिए तीन केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया जायेगा। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा विभागीय उड़नदस्ते नकलचियों पर नजर रखेंगे। सीसी कैमरों से पकड़ में आने वाले नकलचियों और नकल कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।