उप्र : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 व्यक्ति की मौत, लेखपाल घायल
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के सिकन्दरपुरा मुहल्ले में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई;
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के सिकन्दरपुरा मुहल्ले में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष से घायल लेखपाल को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम करीब पौने सात बजे लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेश यादव (48) और उसके पड़ोसी रघुवीर यादव (32) के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें रघुवीर की मौत हो गई और सिर में गोली लगने से लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसकी वजह से घटना हुई। दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सरीला के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) मानिकचंद्र मिश्रा ने लेखपाल सुरेश यादव की पत्नी सावित्री के हवाले से बताया, "लेखपाल पौने सात बजे ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था, तभी रघुवीर ने अपने दरवाजे के पास आधा दर्जन साथियों के साथ उसे घेर कर तमंचे से गोली चला दी, जो गोली उसके सिर में लगते हुए निकल गई।"
इसी दौरान लेखपाल ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से रघुवीर पर फायर किया, जो गोलियां उसके सीने में लगी और उसकी मौत हो गई। मृत रघुवीर के पिता कल्लू द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के हवाले से सीओ ने कहा, "रघुवीर अपने दरवाजे पर बैठा था, तभी मोटरसाइकिल सवार लेखपाल अपने एक साथी के साथ आया और उसके ऊपर गोलियां चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।"
मिश्रा ने बताया, "घटनास्थल से एक तमंचा व सुरेश यादव का लाइसेंसी रिवाल्वर और उसकी मोटरसाइकिल जब्त की गई है। कोतवाली में दोनों तरफ से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट की जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि सबसे पहले गोली किसने और क्यों चलाई?"
उन्होंने बताया, "मृत रघुवीर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि घायल लेखपाल को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए मौहल्ले में अत्यधिक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।"
वहीं, शहर कोतवाल मनोज शुक्ला ने बताया, "कुछ माह पूर्व राठ कस्बे से बरामद एक सिर कटे शव के मामले में रघुवीर को जेल भेजा गया था, वह हाल ही में जमानत से छूट कर बाहर आया था। दोनों के बीच इसी मामले को लेकर रंजिश चल रही थी।"