यूपी में भाजपा के झूठे वादों का मीटर चालू : प्रियंका
भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को बदहाल विद्युत व्यवस्था का हवाला देते हुए राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर निशाना साधा;
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद ट्विटर के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को बदहाल विद्युत व्यवस्था का हवाला देते हुए राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर निशाना साधा।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ उप्र की भाजपा सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू है, लेकिन अस्पतालों से बत्ती गुल है। मरीज़ों का इलाज कहीं मोबाइल जलाकर और कहीं टॉर्च जलाकर हो रहा है। इस लचर व्यवस्था से क्या निजात मिलेगी। ”
उन्होने अपने बयान को मजबूती देने के लिये इटावा, रायबरेली और संभल की तस्वीरें साझा की है। गौरतलब है कि
कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश की घटनाओं पर न सिर्फ नजर रखे हुये है बल्कि सोशल मीडिया के जरिये प्रदेश की जनता से संवाद भी कर रही है और सरकार पर निशाना साधती रही है।
इस बीच बुधवार को श्री राहुल गांधी की अमेठी दौरे को लेकर भी सियासी हलचल तेज हुयी है। पिछले लोकसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट से हाथ धोने के बाद श्री गांधी का यह पहला अमेठी दौरा है।