उप्र : ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार बाप-बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ईंट लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार बाप-बेटे को कुचल दिया। बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई;

Update: 2018-12-12 00:57 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ईंट लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार बाप-बेटे को कुचल दिया। बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। 

यह हादसा सुरियावां थाने के अभिया वन में मंगलवार की शाम 3:30 बजे हुई। पिता जौनपुर जिले से अपने बेटी के यहां से बेटे के साथ लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा इतना भीषण और दर्दनाक था कि लोगों की आंखें नम हो गईं।

ज्ञानपुर कोतवाली के चकबसुही गांव (मोढ़) निवासी हरिशंकर यादव (55) अपने बेटे राजेश यादव (25) के साथ अपनी बेटी की ससुराल जौनपुर जिले के बरसठी थाने के सिरौली गांव आए थे। यहां हरिश्चंद्र यादव के साथ उसकी बेटी की शादी हुई है। वहां से पिता-पुत्र टीवीएस स्टार बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक बेटा राजेश चला रहा था। भदोही की सीमा में जैसे ही बाइक पहुंची, उसी दौरान सुरियावां- अभिया मार्ग पर अभिया वन गांव में पीछे से ईंट लादकर सुरियावां की तरफ आ रही ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया और सड़क पर गिरे पिता-पुत्र को कुचल दिया।

Full View

Tags:    

Similar News