उप्र : कुशीनगर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के जटहा बाजार क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2019-02-07 02:24 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के जटहा बाजार क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार माघी मोठिलवा टोला मुर्गहवा निवासी फौजदार चौहान (50) अपनी बाइक से किन्नर पट्टी बाजार की तरफ जा रहा था। जटहा बाजार की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल ने भैरोगंज चौराहे के उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार की मृत्यु हो गई । उसकी शिनाख्त गनहर बैठा निवासी तूनिहवा (बिहार) के रूप में हुई। 

उन्होंने बताया कि घायल श्री चौहान को गंभीर हालत में अस्पतल में भर्ती करा दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News