उप्र : बाइक सवार व मेटाडोर में टक्कर, 2 भाइयों की मौत

कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर आज अगसौली चौराहे के पास बाइक सवार दो सगे भाइयों को एक आयशर कैंटर मेटाडोर ने बुरी तरह रौंद दिया;

Update: 2017-11-12 21:24 GMT

हाथरस-सिकंद्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर आज अगसौली चौराहे के पास बाइक सवार दो सगे भाइयों को एक आयशर कैंटर मेटाडोर ने बुरी तरह रौंद दिया, जिससे दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिजनों व पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव चित्तरपुर निवासी करीब 32 वर्षीय गिरिराज व इसका छोटा भाई 25 वर्षीय धीरज रविवार को अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी कासगंज रोड स्थित अगसौली चौराहा पर तेज रफ्तार में आ रही एक आयशर कैंटर मेटाडोर के चालक ने बड़ी लापरवाही से बाइक सवार दोनों भाइयों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मृत भाइयों के परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस बीच सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मेटाडोर का पीछाकर उसे पकड़ लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। इस घटना से पूरे क्षेत्र व मृतकों के परिजनों में भारी कोहराम मचा हुआ है और पूरा गांव शोक मग्न है। 

Full View

Tags:    

Similar News