उत्तर प्रदेश : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कवायद शुरू

इटावा के जिलानिर्वाचन अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी भूमिका है

Update: 2019-03-16 13:37 GMT

इटावा । जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर देशभर में पहले पायदान लाने की कवायद शुरू की गयी है। 

इटावा के जिलानिर्वाचन अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने आज यहॉ बताया कि उनके स्तर पर मतदाताओ से लगातार अपील की जा रही है कि लोकतंत्र के महापर्व संसदीय चुनाव में मतदान करके अपनी भूमिका का निर्वाहन करे ताकि इटावा जिला मतदान मे पहली पायदान पर आ सके । 

उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी भूमिका है। इसके तहत जागरूकता कार्यक्रमों की जिम्मेदारी प्रधानाचार्यों को सौंपी गई है। प्रधानाचार्य अलग.अलग दिनों में कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। 

 सिंह ने बताया कि राजकीय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ0 मुकेश यादव, सेविन हिल्स के प्रधानाचार्य डाॅ0 कैलाश यादव तथा संत विवेकानंद के प्रधानाचार्य डाॅ0 आनंद को मुख्य रूप से इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आठ अप्रैल को सरकारी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी। 16 अप्रैल को मानव श्रंखला बनाई जाएगी। मतदाताओं को जागरूक करने के अन्य तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। 

उन्होने बताया कि इस पहल का प्रारभिंक असर भी होता हुआ दिख रहा है क्यों कि मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न संस्थाओं ने अपने स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाया ही जा रहा है। साथ ही परिषद स्कूलो के शिक्षको की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

Full View

 

Tags:    

Similar News