उप्र : पुलिस से परेशान आटो चालक ने मंत्री के घर के पास किया आत्मदाह का प्रयास

उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी क्षेत्र में पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक आटो चालक ने औद्योगिक विकास मंत्री के पैतृक आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया;

Update: 2017-11-17 00:06 GMT

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी क्षेत्र में पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक आटो चालक ने औद्योगिक विकास मंत्री के पैतृक आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया।

मंत्री के घर के बाहर मौजूद पुलिस वालों ने किसी प्रकार से आग बुझाई और घायल काे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पीड़ित के अनुसार वह कुछ दबंगों से परेशान था और पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर ही दो बार शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई कर दी।

पुलिस के अनुसार लाल बंगला स्थित प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का आवास है। सनिगवां निवासी राकेश सोनी आटो चालक मंत्री के घर के बाहर केरोसिन डाल कर आग लगा ली।

आटो चालक को किसी तरह बचाकर अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

Full View

Tags:    

Similar News