अयोध्या व जनकपुर को ट्विन सिटी घोषित करेगी यूपी और नेपाल सरकार
जनकपुर देवी सीता का जन्मस्थान है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-03 15:25 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश और नेपाल सरकार अयोध्या व जनकपुर को ट्विन सिटीज घोषित करने के लिए जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
रविवार देर रात नेपाल के एक प्रतिनिधिमंडल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई एक बैठक में इस पर सहमति बनी।
आदित्यनाथ ने भगवान राम और सीता से जुड़े उत्सवों में शिरकत के लिए 12 दिसंबर को हिमालय राष्ट्र का दौरा करने पर सहमति जताई। ये उत्सव प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जनकपुर दौरा सांस्कृतिक होगा, जिसमें वह दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने नेपाली प्रतिनिधिमंडल को यह भी सूचित किया कि राम-जानकी सड़क का कार्य शुरू हो गया है।