उप्र : ट्रक की टक्कर से घायल सिपाही की मौत
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कस्बे में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से घायल हुए पीआरवी सिपाही की इलाहाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-27 02:56 GMT
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कस्बे में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से घायल हुए पीआरवी सिपाही की इलाहाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड में बिजली के खंभे से टकराने के बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने आपातकालीन सेवा की पीआरवी-0787 में तैनात सिपाही बृजकिशोर को टक्कर मार दी थी, जिसे गंभीर हालत में इलाहाबाद हायर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। वह मूलत: कौशांबी जिले का निवासी था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।