उप्र : बंदूक साफ करते गार्ड से चल गई गोली, दंपति घायल

जनपद के चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग में गुरुवार की सुबह एक शोरूम में तब अफरा-तफरी मच गई, जब यहां गोली की आवाज सुनाई पड़ी;

Update: 2018-11-01 23:44 GMT

वाराणसी। जनपद के चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग में गुरुवार की सुबह एक शोरूम में तब अफरा-तफरी मच गई, जब यहां गोली की आवाज सुनाई पड़ी। बाद में पता चला कि यह गोली किसी और ने नहीं, बल्कि शोरूम पर तैनात निजी गार्ड श्याम लाल यादव ने चलाई है। गोली लगने से दुकान से होकर जा रहे अशोक (35) और उनकी पत्नी मधु (33) घायल हो गई। 

पुलिस के मुताबिक, पटिया, भेलूपुर के रहने वाले अशोक अपनी पत्नी और बेटे के साथ चोलापुर से बाइक से घर लौट रहे थे, तभी उनके पैर व मधु के गाल में गोली लग गई। हादसे में उनका बेटा अशोक (10) बाल-बाल बच गया है। दंपति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूकधारी निजी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में गार्ड ने बताया कि वह अपनी बंदूक को साफ कर रहा था कि अचानक गलती से उसका टिगर दब गया, जिससे रास्ते पर जा रहे दंपति को गोली लग गई और हादसा हो गया। 

Full View 

Tags:    

Similar News