उप्र : व्यापारियों का अपहरण करने वाले 3 बदमाशों पर 50-50 हजार इनाम घोषित

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने झांसी से दो व्यापारियों के अपहरण सहित कई मामलों में वांछित फरार तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है;

Update: 2017-08-09 22:19 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने झांसी से दो व्यापारियों के अपहरण सहित कई मामलों में वांछित फरार तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।
झांसी के थाना कोतवाली क्षेत्र से व्यापारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल उर्फ राजू कमरया व राहुल अग्रवाल उर्फ राहुल छोले का अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने अपहृत के परिजनों से 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर व्यापारियों की बरामदगी के लिए एसटीएफ को लगाया था। एसटीएफ ने दोनों अपहृतों को आगरा के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान सकुशल बरामद कर लिया था लेकिन तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे। 

इस मामले में तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उप्र पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने हाथरस निवासी विनोद चौधरी, जितेंद्र चौधरी और लोकेंद्र की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है।

पुलिस के मुताबिक, अपराधी जितेंद्र चौधरी व विनोद चौधरी पर आगरा, हाथरस और झांसी में कई धाराओं में सात-सात मामले दर्ज हैं। वहीं, लोकेन्द्र पर आगरा और झांसी में तीन मामले दर्ज हैं। 
 

Tags:    

Similar News