उप्र : ताजिया दफन करते समय 5 लोग तालाब में डूबे, दो की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार क्षेत्र में स्थित बेलवा उर्फ बैरिया गांव के तालाब में ताजिया दफन करते समय किशोर समेत पांच युवक डूब गए;
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार क्षेत्र में स्थित बेलवा उर्फ बैरिया गांव के तालाब में ताजिया दफन करते समय किशोर समेत पांच युवक डूब गए, जिसमें दो की मृत्यु हो गयी जबकि तीन की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहर्रम के मौके पर मंगलवार को अहिरौली बाजार क्षेत्र के गाँव बेलवा उर्फ बैरिया में तालाब में ताजिया पलटने से युवक डूबने लगे। युवकों को डूबते देखकर शोर मचाने पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इस घटना में 12 साल के राजा समेत दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन लेगों को अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बाद में दो को मेडिकल कालेज रेफर कर दिए जबकि एक युवक का पिपराइच स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। तीनों की हालत गंभीर बताई गई है।