उप्र : कार व बाइक की टक्कर में 4 की मौत

जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को कार और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए;

Update: 2018-06-22 00:37 GMT

झांसी। जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को कार और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक, गरौठा थाना क्षेत्र के मऊरानीपुर-गरौठा मार्ग पर मारकुआ के पास पसौरा के पास दोपहर में एक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों व कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य लोग घायल हो गए। 

लोगों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर होने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। 

पुलिस के अनुसार, मृतकों में तीन की पहचान बाइक सवार रवि पुत्र चेने अहिरवार, विजय पुत्र मातादीन और संतोष के रूप में हुई। एक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News