उप्र : 25 हजार का इनामी भूरा छैमार साथी समेत गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बरेली से वांछित कुख्यात अपराधी भूरा छैमार व उसके साथी गुड्डू को जनपद बदायूं के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-13 22:51 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बरेली से वांछित कुख्यात अपराधी भूरा छैमार व उसके साथी गुड्डू को जनपद बदायूं के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो तमंचे .315 बोर के और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़ा गया इनामी भूरा छैमार शाहजहांपुर जनपद के थाना खुटार के जादोपुर और गुड्डू रामपुर जिले के थाना टांडा के नंगल का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि दोनों को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात जनपद बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ककराला रोड पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि भूरा छैमार गिरोह का कुख्यात अपराधी है, जिस पर जनपद बरेली से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।