उप्र : सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 2 घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए;

Update: 2017-07-20 23:16 GMT

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत मेहरबान नगर अंगनूपुरवा निवासी बृजलाल (42) नानपारा-बहराइच मार्ग पर स्थित अंगनू चौराहे पर चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह बुधवार रात 10 बजे के आसपास जब वह दुकान बंद कर घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया।

मौके पर ही कुचलकर बृजलाल की मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बस को बरामद कर लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। मृतक के चाचा बिसंभर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

उपनिरीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

उधर दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत मंसूरगंज निवासी मुश्ताक (40) हैंडपंप का मिस्त्री है। वह अपने सहयोग कुनऊ (35) व शादाब (30) के साथ हैंडपंप की बोरिंग करने के लिए बुधवार को कोतवाली देहात अंतर्गत नगरौर गया था। वहां पर देर रात काम निपटाकर जब तीनों व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी दोनक्का के पहले अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 

मुश्ताक की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई, जबकि दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शादाब की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News