उप्र : 2 राजमिस्त्रियों की जान ली हाईटेंशन लाइन ने

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो राजमिस्त्रियों की मौत हो गई;

Update: 2017-06-18 22:46 GMT

हमीरपुर।   उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो राजमिस्त्रियों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्रामीणों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बांदा निवासी रामबालक यादव (35) और गोपाल प्रजापति (60) पेशे से राजमिस्त्री हैं। रविवार को दोनों हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरदहा में निजी नलकूप में मकान का निर्माण कर रहे थे। 

निर्माण के दौरान मकान के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से सरिया छू गई और उसमें करंट आ गया। करंट से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 

Tags:    

Similar News