उप्र : अवैध धन की मांग करने वाले 2 पुलिसकर्मी निलंबित
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपराधियों से सांठ-गांठ कर अवैध रुप से धन की मांग कर जनता में पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-17 00:40 GMT
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपराधियों से सांठ-गांठ कर अवैध रुप से धन की मांग कर जनता में पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
मुरादबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.रविंदर गौड ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाने में नियुक्त आरक्षी नितिन तोमर और प्रवेश राणा को कर्तव्यपालन के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।