उप्र : संतकबीरनगर में सड़क हादसों में 2 लोगों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-26 21:56 GMT
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कांटे चौकी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर बूधा कला के निकट कल रात बस्ती के बड़ेला निवासी राजकुमार चौधरी मुण्डेरवा बाजार में अपनी दुकान बन्द कर घर जा रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना बरदहिया बाजार जनता मार्ग रेलवे क्रासिंग के निकट घटी जहां साइकिल से गिरकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।