उप्र : सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 घायल

जनपद के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच हाइवे पर दो ट्रकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2017-11-19 22:52 GMT

रायबरेली। जनपद के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच हाइवे पर दो ट्रकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र स्थित ईंट-भट्ठे से ट्रक चालक अरविंद मौर्या (35) अपने दो साथियों झखर (38) और उसके भाई लाला (32) निवासी गण बिहार के साथ ईंट लादकर नंदाखेड़ा गांव जा रहा थी। रास्ते में बांदा-बहराइच हाइवे पर कोंसासरि नाला पुल पर बछरांवा की तरफ से आ रहे ट्रक से अरविंद के ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। 

इस हादसे में चालक अरविंद और झखर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लाला और सलमान (35) घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पतपल पहुंचाया। 

Full View

 

Tags:    

Similar News