उप्र : ट्रक व स्कार्पियों की टक्कर में 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कासिमाबाद चौक पर ट्रक व स्कार्पियों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2017-12-05 21:17 GMT

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कासिमाबाद चौक पर ट्रक व स्कार्पियों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के सरदासपुर गांव के रामबदन अपने परिवार के साथ सोमवार देर रात स्कार्पियों से घर जा रहे थे। कासिमाबाद चौक पर ट्रक से उनके वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलों को स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान रामबदन (60) व हरेराम (65) की मौत हो गई। घायल दो युवकों का इलाज चल रहा है।

कासिमाबाद थानाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि दोनों शवों को पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News