उप्र : नजीबाबाद में कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई;
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार में सवार चार युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर सबको पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है।
कार सवार चारों युवक बीडीओ का पेपर देकर सहारनपुर से रात लौटे थे। वे नजीबाबाद के वालिया होटल में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि प्रियांशु चौधरी नजीबाबाद का ही रहने वाला है। उसके अन्य तीन साथी वालिया होटल में रुके हुए थे।
सोमवार तड़के प्रियांशु अपने तीनों साथियों के साथ उन्हें छोड़ने जा रहा था, तभी घने कोहरे के कारण नजीबाबाद के बसिपुर नहर की पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।