उप्र : बस व कार की टक्कर में 2 की मौत, 3 जख्मी
जनपद के खरखौदा थानाक्षेत्र के धनोटा गांव के पास बुधवार देर रात रोडवेज बस और कार की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई;
मेरठ। जनपद के खरखौदा थानाक्षेत्र के धनोटा गांव के पास बुधवार देर रात रोडवेज बस और कार की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, खरखोदा थाना क्षेत्र के केली गांव निवासी नरेंद्र की बेटी की बुधवार की रात शादी थी। बारात गंगा नगर थाना इलाके के अम्हेड़ा गांव से आई थी। बुधवार देर रात करीब दो बजे कुछ लोग समारोह में शामिल होने के बाद इंडिगो कार से वापस जा रहे थे। बताते हैं कि जब कार खरखोदा थाना क्षेत्र के धनोता गांव के पास पहुंची तो वहां मेरठ की आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी लोग जख्मी हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कार चालक अतुल यादव (30) पुत्र बृजमोहन यादव निवासी गंगानगर और रविकांत (23) पुत्र प्रहलाद निवासी अम्हेड़ा थाना गंगानगर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बबलू, आशु और अनिल का इलाज चल रहा है। उधर हादसे के बाद रोडवेज चालक बस छोड़कर फरार हो गया।