उप्र : मालगाड़ी की 2 बोगियां पटरी से उतरीं
उत्तर प्रदेश के बांदा रेल जंक्शन में गुरुवार की दोपहर मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से नीचे उतर गई, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-19 17:55 GMT
बांदा | उत्तर प्रदेश के बांदा रेल जंक्शन में गुरुवार की दोपहर मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से नीचे उतर गई, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। रेल जंक्शन के एक अधिकारी ने बताया, "ओडिशा से खाद लेकर आई मालगाड़ी की दो बोगियां यार्ड जाते समय बेपटरी हो गई। पटरी किनारे पड़े इलेक्ट्रॉनिक खंभे पहियों में फंस जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।"
अधिकारी ने बताया, "रेलकर्मी जैक के सहारे काफी देर बाद बोगियों को पटरी पर चढ़ा पाए, जिससे रेल यातायात बहाल हो सका।"