उप्र : मौदहा में सीएए विरोध प्रदर्शन में 17 उपद्रवी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को उपद्रव करने वाले 40 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था

Update: 2019-12-21 22:17 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को उपद्रव करने वाले 40 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, शनिवार को उनमें से 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौदहा की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सौम्या पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करने के लिए धारा-144 का उल्लंघन कर उपद्रव करने वाले 40 लोगों के खिलाफ धारा-188 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनमें से 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आज सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे में पुलिस तैनात रही, कोई भी जुलूस या प्रदर्शन नहीं हो सका। सीओ ने बताया कि अफवाहों को रोकने के लिए दिनभर इंटरनेट और टीवी केबल बंद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News