उप्र : शाहजहांपुर में 1.5 माह में बुखार से 12 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद के गांव मनोरथपुर में शुक्रवार को बुखार से 8 माह की मासूम बच्ची की मौत के बाद यहां बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 12 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-08 23:05 GMT
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद के गांव मनोरथपुर में शुक्रवार को बुखार से 8 माह की मासूम बच्ची की मौत के बाद यहां बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 12 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) शुक्रवार को ने बताया, "बुखार से पीड़ित मनोरथपुर गांव के निवासी उमेश की आठ साल की बच्ची रुचि को को सरकारी अस्पताल में 6 सितंबर को भर्ती कराया गया था, जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई।"
उन्होंने बताया, "डेढ़ महीने के अंतराल में विचित्र बुखार से 12 बच्चों की मौत हो गई है। इस बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बच्ची के गले में सूजन व बुखार था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।"