यूपी : 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की मलवां पुलिस ने कई साल से फरार चल रहे वांछित पवन हजारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

Update: 2017-06-24 17:45 GMT

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की मलवां पुलिस ने कई साल से फरार चल रहे वांछित पवन हजारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए इनामी पर जिले में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि मलवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार शाम 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश पवन हजारी को ढोड़ियाही मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाने पर गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है। 

उन्होंने बताया कि पकड़े गए शातिर पर जिला पुलिस द्वारा पांच हजार तथा इलाहाबाद पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ पर इलाहाबाद में धीरज सिंह हत्या में अपने साथी अनुज अग्रवाल उर्फ चीनू के साथ शामिल होना स्वीकार किया है। सिविल लाइन इलाहाबाद पुलिस को गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दे दी गई है।एसपी ने बताया कि फरार चल रहा वांटेड पवन हजारी के खिलाफ जिले में भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
 

Tags:    

Similar News