उप्र : 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

थाना बिछवां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी, जब उसने लंबे समय से वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है;

Update: 2018-02-26 02:17 GMT

मैनपुरी। थाना बिछवां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी, जब उसने लंबे समय से वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त को पूंछतांछ के बाद जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष बिछवां आरके सिंह व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना बिछवां क्षेत्र के फर्दपुर तिराहा स्थित एक दुकार से काफी लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी पवन उर्फ मोनू उर्फ मोहन लाल निवासी जंडोला थाना वावेन, जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा, हाल निवासी थरुआ थाना अंबाला कैंट (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार, 10 हजार का इनामी अभियुक्त पवन बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो कि पिछले लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। थाना बिछवां पुलिस को मिली सफलता पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

Full View

Tags:    

Similar News