उप्र : अमेठी में 2 पक्षों के बीच गोलीबारी 1 की मौत, अन्य घायल

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जगदीशपुर में ब्लॉक कार्यालय के पास विजया बैंक के सामने मंगलवार की दोपहर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई;

Update: 2018-01-30 21:40 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जगदीशपुर में ब्लॉक कार्यालय के पास विजया बैंक के सामने मंगलवार की दोपहर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अमेठी के जगदीशपुर में ब्लॉक कार्यालय के पास विजया बैंक के सामने मंगलवार दोपहर दो पक्षों के बीच कई राउंड गोली चलने की घटना हुई, जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। 

घायलों को इलाज लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिला अधिकारी व पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए हैं।

दो पक्षों के बीच गोली चलने की घटना से कस्बे में दहशत फैल गई। व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

घटना की सूचना पर सीएचसी में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीएचसी के सामने पथराव की घटना भी हुई। इसकी सूचना पाकर जगदीशपुर में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। डीएम शकुंतला गौतम, पुलिस कप्तान, एसडीएम अभय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया।

Full View

Tags:    

Similar News