बिना लाइसेंस चल रही पानी की फैक्ट्री, सील

 खाद्य एवं औषधि विभाग ने पेण्ड्रा में अवैध पानी पाउच फैक्ट्री को सील कर दिया गया;

Update: 2017-09-26 13:34 GMT

बिलासपुर।  खाद्य एवं औषधि विभाग ने पेण्ड्रा में अवैध पानी पाउच फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। वहीं टाटा की एक्सपायरी चायपत्ती को जब्त करके जांच के लिए लैब् भेजा है। किराना दुकानों से बूंदी लड्डू, गेंहूं, आटा एवं इलायजी दाना का सैंपल भी लिया गया है।

जिले के पेण्ड्रा में लैमिनों ब्रांड पानी पाउच एवं पानी के जार तैयार करने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इस फैक्ट्री के संचालक रोहित केसरी ने केन्द्र और राज्य सरकार से फैक्ट्री चलाने के लिए लाइसेंस नहीं लिया था। इसकी शिकायत की गई। जांच में मामला सही पाया गया वहीं फैक्ट्री संचालक के पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अविश मरावी ने यह फैक्ट्री सील कर दी। इस तरह विभाग की टीम ने देवनंदन नगर में मोहनलाल वाधवानी के शुभम् किराना दुकान से टाटा-टी के पैक्ड एक्सपायरी चायपत्ती के पैकेट जब्त किए। इस चायपत्ती को जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकान संचालक के खिलाफ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में मामला पेश किया जाएगा।

इलायची दाने के पैकेट पर निर्माता का उल्लेख नहीं

नवाडीह सीपत के श्रीराम किराना एण्ड प्राविजन स्टोर्स से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शक्कर से बने इलायची दाना का नमूना लिया गया। इसके पैकेट पर निर्माण कब हुआ एवं निर्माण की तिथि आदि का कोई उल्लेख नहीं था। जांच टीम ने इसका सैंपल लेकर इसकी गुणवत्ता जांच के लिए लैब भेजा है। इसी दुकान से बेसन का भी सैंपल लिया गया है।  

Tags:    

Similar News