अतंर्राज्यीय बस अड्डे की नींव कल रखेंगे रमन

रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आगामी 14 फरवरी को शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के रावणभांठा मठपुरेना में आयोजित कार्यक्रम में बालाजी स्वामी ट्रस्ट दूधाधारी मठ अंतर्राज्यीय बस अड्डा के;

Update: 2017-02-13 04:45 GMT

रायपुर !  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आगामी 14 फरवरी को शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के रावणभांठा मठपुरेना में आयोजित कार्यक्रम में बालाजी स्वामी ट्रस्ट  दूधाधारी मठ अंतर्राज्यीय बस अड्डा के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। इस अंतर्राज्यीय बस अड्डा का निर्माण 49.16 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री इसके साथ ही नगर निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के करीब 96 करोड़ की लागत के कुल 53 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर राजधानीवासियों की इसकी सौगात देंगे।
   इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश बैस करेंगे। नगरीय प्रशासन एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण मंत्री  राजेश मूणत, छ.ग.पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष   देवजी भाई पटेल, रायपुर नगर निगम के महापौर  प्रमोद दुबे, विधायक रायपुर ग्रामीण  सत्यनारायण शर्मा, विधायक रायपुर उत्तर  श्रीचंद सुन्दरानी, पूर्व विधायक एवं न्यासी बालाजी स्वामी दूधाधारीमठ राजेश्री महंत रामसुन्दर दास, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड़, भारसाधक सदस्य लोक कर्म विभाग सतनाम सिंह पनाग, पार्षद एवं जोन 6 के अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, जोन 4 के अध्यक्ष कचरू सिंह, पार्षद शहीद राजीव पांडे वार्ड समीर अख्तर, पार्षद एवं जोन 2 की अध्यक्ष श्रीमती किरण दिलीप सारथी तथा पार्षद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड श्रीमती श्रद्धा गोविंद मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।    मुख्यमंत्री डॉ. सिंह इस अवसर पर 84 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत के 34 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। इसमें 49.16 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले अंतर्राज्यीय बस अड्डा के अलावा 9.82 करोड़ रूपए की लागत से फुन्डहर में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास निर्माण, 2 करोड़ रूपए की लागत से कुशाभाउ ठाकरे वार्ड सड्डू में हाट बाजार का निर्माण, 4.59 करोड़ रूपए की लागत से बूढ़ा तालाब आउटलेट से पटेल विद्या मंदिर तक सडक़ निर्माण, 14.38 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न जोन क्षेत्र में डी.आई.पाईप लाईन बिछाने के 22 कार्य शामिल है। इसके साथ ही 2.30 करोड़ रूपए की लागत से स्मार्ट सिटी योजना के तहत मोतीबाग के विकास अंतर्गत हेजमेज, पम्पट्रेक एवं हाटबाजार निर्माण कार्य, 1.42 करोड़ रूपए की लागत से स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स परिसर में हेल्दी हार्ट ट्रैक निर्माण, 78 लाख रूपए की लागत से आनंद समाज लाइब्रेरी का विस्तारीकरण तथा खनिज रायल्टी मद से 41 लाख रूपए के 2 कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा।
 मुख्यमंत्री इस अवसर पर 4.19 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित आमानाका सिटी बस डिपो, एक करोड़ रूपए की लागत से निर्मित पंडरी सिटी बस डिपो, 50 लाख रूपए  की लागत से पंडरी बस डिपो परिसर में बने रैन बसेरा, 80 लाख रूपए की लागत से आउटडोर स्टेडियम में नवनिर्मित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय भवन तथा 3.88 करोड़ रूपए की लागत से राज्य प्रवर्तित योजना के तहत विभिन्न जोन क्षेत्र में निर्मित 15 सामुदायिक भवनों का लोकार्पण करेंगे।    

 

Tags:    

Similar News