मध्यप्रदेश में एटीएम में चोरी का असफल प्रयास

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में बीती रात एक राष्ट्रीय कृत बैंक के एटीएम को तोड़कर राशि निकालने का असफल प्रयास किया गया।;

Update: 2019-10-10 14:15 GMT

बड़वानी । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में बीती रात एक राष्ट्रीय कृत बैंक के एटीएम को तोड़कर राशि निकालने का असफल प्रयास किया गया।

सेंधवा शहर थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्बे से गुजर रहे पुराने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक राष्ट्रीय कृत बैंक के एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़कर राशि निकालने का असफल प्रयास किया गया । अज्ञात बदमाश लोहे की रॉड से करीब 1 घंटे तक मशीन को तोड़ने की कोशिश करते रहा।

शाखा प्रबंधक मोहम्मद वसामा खान ने बताया कि आज सुबह एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त पाए जाने पर पुलिस को सूचना दी गई तथा सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक व्यक्ति को करीब 1 घंटे तक मशीन को तोड़ने का प्रयास करते देखा गया। उन्होंने कहा कि बदमाश एटीएम से राशि निकालने में असफल रहा।

Full View

Tags:    

Similar News