ट्रेन में अधपका चिकन परोसा, 4 यात्री बीमार

पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में चार यात्री कथित रूप से अधपका चिकन खाने के बाद बीमार पड़ गए;

Update: 2018-07-02 00:13 GMT

कोलकाता। पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में चार यात्री कथित रूप से अधपका चिकन खाने के बाद बीमार पड़ गए। एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों ने उसके बाद विक्रेता का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने कहा कि खाने की सेवा देने वाले तीसरे पक्ष विक्रेता की सेवा को बंद करने और साथ ही उस पर भारी जुर्माना लगाने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे के खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट का काम देखता है।

आईआरसीटीसी के महाप्रबंधक देवाशीष चंद्रा ने कहा, "शनिवार रात को पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में चार यात्री को अधपका चिकन दिया गया। यात्रियों ने खाना खाने के बाद बैचेनी की शिकायत की और एक नाबालिग बीमार पड़ गया।"

उन्होंने कहा, "हमने विक्रेता कृष्णा इंटरप्राइजेज का लाइसेंस रद्द करने और साथ ही भारी जुर्माना लगाने का फैसला किया है।"

अधिकारी ने कहा, "यात्री सुरिक्षत और ठीक हैं। हम मामले की आंतरिक जांच कर रहे हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News